अगले महीने इस टूर्नामेंट के लिए भारत आ रही है पाकिस्तान टीम, बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान
Category : Sports
Uploaded : 18 May 2023, 02:54 PM IST,
Updated : 18 May 2023, 06:15 PM IST
भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच रिश्ते भले ही अच्छे रहें हों लेकिन ज़ब भी बात खेल की आई है तो दोनों देशों ने बखूबी खेलों में हिस्सा लिया है और दम - खम से अपने प्रतिद्वंदी का सामना किया है।

अगले महीने इस टूर्नामेंट के लिए भारत आ रही है पाकिस्तान टीम
भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच रिश्ते भले ही अच्छे रहें हों लेकिन ज़ब भी बात खेल की आई है तो दोनों देशों ने बखूबी खेलों में हिस्सा लिया है और दम - खम से अपने प्रतिद्वंदी का सामना किया है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की आखिरी द्वीपक्षिय सीरीज ग्यारह साल से नहीं हुईं है और आगामी एशिया कप और 50 ओवर वर्ल्डकप को लेकर भी दोनों देशों के बोर्ड लगातार आमने - सामने हैं।
लेकिन इस सबके बीच खेल जगत से ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अगले महीने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की टीम बेंगलुरु का दौरा करेगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने बीते बुधवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी. ऐसा इसलिए क्यूंकि दोनों ही देशों की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ के महासचिव हैदर हुसैन ने पिछले हफ्ते अपने देश के खेल बोर्ड को पत्र लिखकर भारत दौरे के लिए एनओसी मांगी थी। हुसैन ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि पाकिस्तान टीम चेन्नई ज़रूर आएगी। फुटबाल और हॉकी महासंघ के अधिकारियों ने कहा कि वह फीफा और अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के नियमों से बंधे हैं। किसी भी देश के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता।
भारतीय टीम भी कर चुकी है पाकिस्तान का दौरा
हाल ही में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने यह घोषणा की थी कि वो अगस्त महीने में चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहती है जिससे वह बोर्ड और खिलाडियों के लिए आवश्क धन एकत्रित कर सकें। इतना ही नहीं हाल ही में भारतीय ब्रिज टीम ने पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के चरम पर होने के बावजूद लाहौर का दौरा किया था जिसके बाद भारतीय टीम ने दावा किया कि उनके साथ वहाँ पुरे अच्छे तरीके से व्यवहार किया गया था।
क्रिकेट वर्ल्डकप के मैच हो सकते हैं बांग्लादेश में
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है जिसमें बीसीसीआई ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट करने को कहा था जिससे पीसीबी ने इंकार कर दिया और भारत में होने वाले आगामी एक दिवसीय वर्ल्डकप में खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद आईसीसी की एक मीटिंग से यह बात सामने आई थी कि पाकिस्तान के सभी मैच बांग्लादेश में शिफ्ट किये जा सकते हैं।

Author Of This Article
Akshay Agrawal
- Content writer
मैं अक्षय अग्रवाल जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन का छात्र हूं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने डिजिटल चैनल्स पर काम किया है जहाँ मैंने देश की कुछ प्रमुख हस्तीयों की बाइटस और इंटरव्यू लिए हैं और मैं एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।
More Article Of Akshay Agrawal