एक बार फिर भाईजान और किंग खान : आ रहें हैं साथ, इस फ़िल्म में निभा रहें है बड़ी भूमिका
Category : Entertainment
Uploaded : 18 May 2023, 02:47 PM IST,
Updated : 18 May 2023, 02:50 PM IST
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान और किंग खान यानि शाहरुख़ खान एक बार फिर एक फ़िल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। दक्षिण भारत की फिल्मों की बड़ी सफलता से बॉलीवुड की फिल्मों पर खासा असर पड़ा और आमिर खान की "लाल सिंह चड्ढा" भी लोगों के दिलों में असर नहीं छोड़ पायी।

एक बार फिर भाईजान और किंग खान आ रहें हैं साथ
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान और किंग खान यानि शाहरुख़ खान एक बार फिर एक फ़िल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. दक्षिण भारत की फिल्मों की बड़ी सफलता से बॉलीवुड की फिल्मों पर खासा असर पड़ा और आमिर खान की "लाल सिंह चड्ढा" भी लोगों के दिलों में असर नहीं छोड़ पायी. जिसके बाद शाहरुख़ खान की "पठान" ने ऐसा प्रदर्शन किया कि मानो बॉलीवुड की भी लोगों के दिलों में वापसी करा दी।
"पठान" के रिलीज़ होने के कुछ अंतराल पर सलमान खान की "किसी का भाई-किसी की जान" पर्दे पर आई हालांकि वह "पठान" जैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा पायी लेकिन अब दोनों सुपरस्टार "टाइगर 3" में साथ नज़र आने वाले हैं. डायरेक्टर मनीष शर्मा की यह फ़िल्म इस साल के नवंबर महीने में रिलीज़ होनी है। जिसमें सलमान खान "टाइगर" और शाहरुख़ खान "पठान" की भूमिका अदा करेंगे।
"मड़ - आइलैंड" में जारी है शूटिंग
सामने आ रही खबरों के अनुसार फ़िल्म की शूटिंग इस समय "मड़ आइलैंड" में चल रही है जिसमें पांच दिनों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी करीब सात से आठ दिनों की शूटिंग बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़िल्म में एक ज़बरदस्त बाइक सीन शूट होने वाला है जिसमें दोनों सुपरस्टार साथ नज़र आएंगे. सीन में दोनों बाइक का पीछा करते दिखेंगे. वहीं "पठान" में दोनों के साथ ट्रेन में एक्शन सीन फिल्माया गया था. अब इस फ़िल्म के बाइक वाले सीन में दोनों सुपरस्टार होंगे लेकिन फ़िल्म के मुख्य विलेन इमरान हाश्मी इसमें नज़र नहीं आएंगे।
टाइगर 3 के मेकर्स ने बृज बाइक चेज़ सीक्वेंस के लिए काफी भारी भरकम सेट बनाया है और इस सीन के एक हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली गई है. खबर है कि इस ऐक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए मेकर्स इस पर 30 करोड़ खर्च कर रहें है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह सीन फिल्म के सबसे एंटरटेनिंग दृश्यों में से एक होगा।
टाइगर 3 के मेकर्स द्वारा अभी तक कोई शूटिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फ़िल्म में सलमान और शाहरुख़ के आलावा कटरीना कैफ और इमरान हाश्मी मुख्य रूप से नज़र आने वाले हैं जहाँ इमरान हाश्मी फ़िल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहें हैं। बता दें की टाइगर 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म है इससे पहले साल 2012 में "एक था टाइगर" और साल 2017 में "टाइगर ज़िंदा है" फ़िल्म आई थी। फ़िल्म के रिलीज़ होने की अबतक जो तारीख़ सामने आई है वो इस साल की 10 नवंबर है।

Author Of This Article
Akshay Agrawal
- Content writer
मैं अक्षय अग्रवाल जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन का छात्र हूं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने डिजिटल चैनल्स पर काम किया है जहाँ मैंने देश की कुछ प्रमुख हस्तीयों की बाइटस और इंटरव्यू लिए हैं और मैं एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।
More Article Of Akshay Agrawal