IPL से बाहर हुए केएल राहुल : क्या बोले सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर?
Category : Entertainment
Uploaded : 17 May 2023, 04:41 PM IST,
Updated : 18 May 2023, 10:55 AM IST
टाटा आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है जहाँ कुछ टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकीं हैं तो कुछ टीमें अब अपने बचे सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी

IPL से बाहर हुए केएल राहुल : क्या बोले सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर
टाटा आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है जहाँ कुछ टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकीं हैं तो कुछ टीमें अब अपने बचे सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी है। लेकिन टीम के कप्तान और स्टार भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल अपनी चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो चुकें हैं हालांकि इस सीजन उनका बल्लेबाज़ी में प्रदर्शन कुछ खासा नहीं रहा साथ ही वह अपनी धीमी बल्लेबाज़ी और कम स्ट्राइक रेट के चलते काफ़ी ट्रोल हुए। जिसके बाद हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फेलुएनसर “रणवीर अलाहबादिया” के साथ एक पॉडकास्ट में केएल राहुल नज़र आये जहाँ उन्होंने अपने ट्रोलर्स पर और खासतौर पर सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर सीधी बात की और कहा कि “लोग महसूस करते हैं कि वह जो चाहते हैं उस पर टिप्पणी करने कि शक्ति उनमें है, ज़रा देखे कि जिस पर आप टिप्पणी कर रहें हैं वह व्यक्ति क्या कर रहा है, हममें से कोई भी बुरा प्रदर्शन नहीं करना चाहता, यह हमारा जीवन है, यह हम सब करते हैं. जैसा मैंने कहा कि मैं क्रिकेट के आलावा कुछ नहीं जनता, अगर कोई पहले से ही बुरे हालत का सामना कर रहा है तो फिर भी कुछ लोग इतने आलोचक हो जाते हैं कि उस व्यक्ति को और खराब महसूस कराते हैं”……पॉडकास्ट के दौरान केएल राहुल।
बदलते दौर में अक्सर देखा जाने लगा है कि सोशल मीडिया यूज़र्स हर एक छोटी बात या घटना पर प्रमुख लोगों कि आलोचना करते हैं और इस देश में धर्म कि तरह पूजे जाने वाले क्रिकेट के खिलाडियों के साथ खासतौर पर होता है जिसके बाद इस संबंध में केएल राहुल का यह बयान सामने आया है।
WTC का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे “राहुल”
बता दें कि आईपीएल में एक मई को बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल को फील्डिंग करते समय चोट का सामना करना पड़ा था जिसके बाद वह पूरे मैच में बाहर बैठे रहे और बल्लेबाज़ी के लिए भी आखिर में उतरे और मैच के बाद मुंबई में उन्होंने अपनी जाँघ कि सर्जरी कराई थी। हालांकि राहुल कि चोट पर BCCI या लखनऊ मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया लेकिन बताया जा रह है कि उन्हें हैंम्स्टरिंग या पैर में चोट है जिसके चलते करीब दस महीने पहले उनकी जर्मनी में हेर्निया की सर्जरी हुई थी। RCB के खिलाफ खेले गए मैच के बाद राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात कि जानकारी दी थी कि वह अब मौजूदा आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे।

Author Of This Article
Akshay Agrawal
- Content writer
मैं अक्षय अग्रवाल जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन का छात्र हूं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने डिजिटल चैनल्स पर काम किया है जहाँ मैंने देश की कुछ प्रमुख हस्तीयों की बाइटस और इंटरव्यू लिए हैं और मैं एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।
More Article Of Akshay Agrawal