क्रिकेट के साथ अब फिल्मों में भी हुईं शुभमन गिल की एंट्री, इस फ़िल्म में निभाएंगे भूमिका
Category : Cricket
Uploaded : 18 May 2023, 11:34 AM IST,
Updated : 19 May 2023, 01:41 PM IST
भारतीय क्रिकेट की उभरते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय श्रंखला में उन्होंने दो शतक जड़े जिसमें से एक दोहरा शतक भी था जिसके बाद गिल हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में बस चुकें हैं।

क्रिकेट के साथ अब फिल्मों में भी हुईं शुभमन गिल की एंट्री
भारतीय क्रिकेट की उभरते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय श्रंखला में उन्होंने दो शतक जड़े जिसमें से एक दोहरा शतक भी था जिसके बाद गिल हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में बस चुकें हैं। लेकिन आज हम बात उनके शानदार खेल को लेकर नहीं बल्कि उस फ़िल्म की कर रहें हैं जिसमें शुभमन गिल ने बड़ी भूमिका निभाई है।
बता दें कि गिल एनिमेटेड फ़िल्म "स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स" में भारतीय स्पाइडर मैन के वॉइस ओवर अर्रिस्ट यानि कि फ़िल्म में स्पाइडर मैन की आवाज़ शुभमन गिल ने दी है जो कि आने वाली 1 जून को सिनेमा घरों में आ रही है। इस फ़िल्म की निर्माता कम्पनी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने इस बात की जानकारी दी जिसमें शुभमन गिल हिंदी और पंजाबी में स्पाइडर मैन की आवाज़ दे रहें हैं। साथ ही इस फ़िल्म से भारतीय स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर का बड़े पर्दे पर डेब्यू होने जा रहा है।
"शुभ मैन" अब "स्पाइडर मैन"
दरअसल शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि "शुभ मैन" अब "स्पाइडर मैन" है. स्पाइडर मैन: अक्रॉस द अक्रॉस द स्पाइडर वर्स में इंडियन स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर की आवाज़ देने के लिए उत्साहित हूं. इस फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही जारी किया जायेगा, एक्शन देखने के लिए उत्साहित रहिये।
गिल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा "इस फ़िल्म में पहली बार भारतीय स्पाइडर मैन बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. हमारे भारतीय स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर की हिंदी और पंजाबी में आवाज़ बनना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा. मैं अब पहले से बेहतर अनुभव कर रहा हूं, मैं इस फ़िल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।
फिलहाल यह स्टार बल्लेबाज़ आईपीएल 16 में गुजरात टाइटन्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेल रहें हैं और गेन्दबाज़ो पर कहर बरसा रहें हैं। इस सीजन में गिल 13 मैचों में 576 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं उनसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फैफ डू प्लेसिस 12 मैचों में 631 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं।
गिल ही नहीं युवराज भी फ़िल्म में आवाज़ दे चुके हैं
स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स में आवाज़ देने वाले शुभमन गिल ही इकलौते खिलाडी नहीं हैं जिन्होंने फ़िल्म में वॉइस ओवर आर्टिस्ट का रोल निभाया हो बल्कि सिक्सर किंग के नाम से जाने - जाने वाले युवराज सिंह भी यह भूमिका निभा चुके हैं।
दरअसल युवराज ने 2008 में आई अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म "जम्बो" के पंजाबी वर्ज़न में वॉइस ओवर आर्टिस्ट की भूमिका निभाई है।

Author Of This Article
Akshay Agrawal
- Content writer
मैं अक्षय अग्रवाल जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन का छात्र हूं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने डिजिटल चैनल्स पर काम किया है जहाँ मैंने देश की कुछ प्रमुख हस्तीयों की बाइटस और इंटरव्यू लिए हैं और मैं एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।
More Article Of Akshay Agrawal