बातों बातों में सलमान खान को सर कहना भूल गयी तापसी पन्नू, फिर भाईजान के फैन्स ने जो किया
Category : Entertainment
Uploaded : 18 May 2023, 02:39 PM IST,
Updated : 18 May 2023, 02:40 PM IST
तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री से अपने कैरियर का डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू अब बॉलीवुड में भी अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी है. तापसी ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत के दम पर एक मज़बूत पहचान बनाई है

बातों बातों में सलमान खान को सर कहना भूल गयी तापसी पन्नू
तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री से अपने कैरियर का डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू अब बॉलीवुड में भी अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी है. तापसी ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत के दम पर एक मज़बूत पहचान बनाई है उन्होंने अपने अबतक के छोटे से कैरियर में अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर जैसे महानायकों के साथ काम किया है। लेकिन तापसी केवल अपनी अदाकारी ही नहीं बल्कि अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं.
हाल ही में "द लल्लनटॉप" के एक सेगमेंट "गेस्ट इन द न्यूज़रूम" में तापसी पन्नू पहुंची जहाँ वह लाइफ हीरोज़ को लेकर बात कर रही थी जिसमें उन्होंने कहा कि "शाहरुख़ सर या ऋतिक या सलमान भी ऐसे थे उनके लिए जो लाइफ हीरोज़ से भी बड़े थे" तभी शो के होस्ट और लल्लनटॉप के फाउंडिंग एडिटर सौरभ द्विवेदी ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि "सलमान को शायद सर नहीं कहती हो" जिसके जवाब में तापसी विचलित नज़र आई और अजीब सी प्रतिक्रिया देते हुए बोली "कहूँगी ना! नहीं कहा क्या? सलमान सर सॉरी! अब सलमान के फैन्स ट्रोल करेंगे, क्या मैंने उन्हें सर नहीं कहा? सलमान सर, सॉरी सलमान खान फैन्स, अब वह मुझे ट्रोल करेंगे"
जिसके बाद सलमान खान के फैन्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जहाँ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को लिखा "सलमान भाई के फैन्स से पंगा मत लो" तो एक ने लिखा "सीनियर एक्टर्स को सर कहना चाहिए" तो एक यूज़र ने लिखा "भाई का जलवा"।
अक्सर "ट्रोल" होती रहती हैं
तापसी पन्नू का यह पहला मामला नहीं है जब वह फैन्स के निशानों पर आई हैं इससे पहले भी वह अपने बयानों को लेकर भी ट्रोल होती रही हैं. बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली "कँगना रनौत" से तापसी की अक्सर नोक झोंक होती रहती है जिसे सभी बॉलीवुड फैन्स वाकिफ हैं।
इस साल सोशल मीडिया पर तापसी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने हाथों में शॉपिंग बैग्स लिए अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रही थी. तापसी को देख पैपराज़ी उनके फोटोज और वीडियो लेने लगते हैं लेकिन एक्ट्रेस को यह पसंद नहीं आता और जिसपर वह कहती हैं कि "हट जाओ, फिर बोलोगे कि एक्ट्रेस कि वजह से गिर गए" जिसपर पैपराज़ी कहते हैं कि "हम ऐसे नहीं हैं"

Author Of This Article
Akshay Agrawal
- Content writer
मैं अक्षय अग्रवाल जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन का छात्र हूं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने डिजिटल चैनल्स पर काम किया है जहाँ मैंने देश की कुछ प्रमुख हस्तीयों की बाइटस और इंटरव्यू लिए हैं और मैं एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।
More Article Of Akshay Agrawal