अर्शदीप सिंह ने देवदत्त पडिकल का ऐसा विकेट निकाला कि प्रीति जिंटा खुशी से उछल पड़ी
Category : Cricket
Uploaded : 19 May 2023, 05:47 PM IST,
Updated : 19 May 2023, 05:52 PM IST
आईपीएल सीजन 16 का 66 वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसके जवाब में पंजाब की शुरुआती विकेट बड़ी जल्दी गिर गए. लेकिन जितेश शर्मा और सैम करन ने पारी को संभाला और आगे ले गए जिसके बाद शाहरुख खान ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इनिंग्स को फाइनल टच देते हुए बोर्ड पर एक फाइटिंग टोटल लगा दिया।

Arshdeep Singh aur Preeti Jinta
आईपीएल सीजन 16 का 66 वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसके जवाब में पंजाब की शुरुआती विकेट बड़ी जल्दी गिर गए. लेकिन जितेश शर्मा और सैम करन ने पारी को संभाला और आगे ले गए जिसके बाद शाहरुख खान ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इनिंग्स को फाइनल टच देते हुए बोर्ड पर एक फाइटिंग टोटल लगा दिया।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत साधारण रही और जॉस बटलर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद इस सीजन अपने बल्ले से जौहर दिखाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिकल ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन तभी मैच में अरशदीप सिंह नाम का ट्विस्ट आया और पंजाब को अहम मौके पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे देवदत पडिकल का विकेट दिलाया।
दरअसल, पारी के दसवें ओवर में अरशदीप सिंह ने देवदत्त पडिकल को ऑफ स्टंप पर गेंद डाली जिसके जवाब में पडिकल उसे कट लगाने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर हरप्रीत बरार को कैच थमा बैठे। पंजाब किंग्स को जब तक इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो अर्शदीप सिंह ने उन्हें वह विकेट दिलाया जिसके बाद पंजाब किंग्स का खेमा ख़ुशी से झूम उठा।
"प्रीति ज़िंटा" कि खुशी का ठिकाना नहीं
अपनी गेंदबाजी से कहर बरसाने वाली युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जैसे ही पंजाब को यह विकेट दिलाया तो टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा खुशी झूम उठी और अपने इस युवा प्लेयर के लिए उन्होंने खूब तालियाँ बजायी। प्रीती ज़िंटा हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान पर आती हैं फिर चाहे मैच कहीं भी खेला जा रहा हो।

Author Of This Article
Akshay Agrawal
- Content writer
मैं अक्षय अग्रवाल जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन का छात्र हूं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने डिजिटल चैनल्स पर काम किया है जहाँ मैंने देश की कुछ प्रमुख हस्तीयों की बाइटस और इंटरव्यू लिए हैं और मैं एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।
More Article Of Akshay Agrawal