Technology क्या आपके : व्हाट्सऐप पर भी विदेशों से आ रहे हैं कॉल्स, जानिए क्या है कारण
Category : Technology
Uploaded : 16 May 2023, 11:12 AM IST,
Updated : 19 May 2023, 01:39 PM IST
कई यूज़र्स ने शिकायत की है कि उन्हें इंडोनेशिया (+62) वियतनाम (+84), मलेशिया (+60), कीनिया (+254) और इथियोपिया (+251) से व्हाट्सऐप पर फ़ोन आ रहे हैं. इस ख़बर को लिखने के दौरान भी मेरे आसपास बैठे दो लोगों ने कहा कि उन्हें किसी विदेशी नंबर से फ़ोन कॉल आ रहे हैं. ये बात पिछले कुछ दिनों में इतनी आम हो गई है कि सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस भेजने का फ़ैसला किया ।

Whatsapp Call : Inside World
कई यूज़र्स ने शिकायत की है कि उन्हें इंडोनेशिया (+62) वियतनाम (+84), मलेशिया (+60), कीनिया (+254) और इथियोपिया (+251) से व्हाट्सऐप पर फ़ोन आ रहे हैं ।
इस ख़बर को लिखने के दौरान भी मेरे आसपास बैठे दो लोगों ने कहा कि उन्हें किसी विदेशी नंबर से फ़ोन कॉल आ रहे हैं. ये बात पिछले कुछ दिनों में इतनी आम हो गई है कि सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस भेजने का फ़ैसला किया ।
- dfgdsg
- ds
- s
चंद्रशेखर ने कहा : सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि यूज़र्स कि सुरक्षा का ज़िम्मा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स का है ।
हरकत में आई सरकार
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि यूज़र्स कि सुरक्षा का ज़िम्मा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स का है ।
चंद्रशेखर ने कहा, "उन्हें कैसे पता चलता है कि ये नंबर व्हाट्सऐप पर हैं. क्या ये अंदाज़ से हो रहा है या फिर उनके पास कोई डेटाबेस है? अगर कोई डेटाबेस है को फिर क्या ये निजता का उल्लंघन नहीं है, या फिर वो किसी बॉट से ऐसा कर रहे हैं. लेकिन ये कुछ ऐसा तो है जिसे प्लेटफ़ॉर्स को चेक करना चाहिए ।"
चंद्रशेखर ने बुधवार को ट्वीट किया कि सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या व्हाट्सऐप स्मार्टफ़ोन के माइक्रोफ़ोन का तब भी इस्तेमाल करता है, जब यूज़र फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा हो ।
व्हाट्सएप ने कहा, जल्द कम होंगे स्पैम कॉल्स
इस पूरे विवाद पर व्हाट्सऐप ने कहा है कि वो स्पैम कॉल्स को से निपटने के लिए अपने बैकएंड को मज़बूत कर रहा है ।
गुरुवार को मेटा की इस कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को बेहतर बनाया है ताकि स्पैम कॉल्स को कम किया जा सके. कुछ यूज़र्स ने शिकायत की है कि कॉल उठाने पर उन्हें परेशान किया गया ।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा, "व्हाट्सऐप एंड टू एंड इन्क्रिप्शन और यूज़र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमेशा आगे रहा है. हम यूज़र्स को कई सेफ्टी टूल भी देते हैं, जैसे ब्लॉक और रिपोर्ट. एक सुरक्षित वातावरण के लिए जागरुकता और साथ ही सिस्टम को हमेशा ही ग़लत इरादे वालों से सा़फ़ रखने की भी कोशिश करते हैं. लेकिन ग़लत इरादे वाले लोग अलग-अलग तरीक़े ख़ोज लेते हैं. इन्हीं में से एक नया तरीका है, इन्टरनेशनल स्पैम कॉल्स ।"

Author Of This Article
सौरभ सिंह
- Writer
मैं सौरभ सिंह 3 वर्षों से पत्रकारिता में हूँ। खेल पत्रकारिता में मेरी विशेषज्ञता है। मैंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन गलगोटियाज यूनिवर्सिटी से किया है। मैं इन दिनों क्रिकेट, बॉलीवुड, फ़िल्म, टीवी, फ़िल्म समीक्षा, साक्षात्कार और खेल रिपोर्टिंग से जुड़ी ख़बरें कर रहा हूँ।
More Article Of सौरभ सिंह